शिक्षिकाओं को घरेलू हिंसा के प्रति जागरुक किया

  • फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम
  • कार्यक्रम में करीब 150 शिक्षिकाओं ने लिया भाग

IN8@ पूर्वी दिल्ली। ‘घरों के अंदर होने वाली किसी भी तरह की हिंसा को ही घरेलू हिंसा कहा जाता है। इसमें महिला का शारिरिक, मानसिक, भावनात्मक, मौखिक, मनोवैज्ञानिक या यौन शोषण आदि शामिल हैं जो महिला के किसी भी पारिवारिक संबंधी की तरफ से किया गया हो।’ फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्या धन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री हर्षिता मिश्रा ने शनिवार को फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल में ये बातें कहीं।

फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्या धन समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को फ्लोरेंस स्कूल में ‘घरेलू हिंसा व उसके प्रावधान’ विषय पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की 150 से अधिक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री हर्षिता मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। कार्यक्रम में महिलाओं को हासिल कानूनी अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रमन राजा खन्ना ने समाज मे महिलाओं के सशक्तिकरण पर बल दिया वहीं सरस्वती विद्या धन समिति के अध्यक्ष मृदुल अवस्थी ने महिलाओं को घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित करने की बात कही।