सुरेन्द्र भाटी@शिकारपुर : नगर पालिका परिषद की बजट बैठक तहसील के सभागार में आहूत की गई नगर पालिका परिषद के सभागार में बैठक के दौरान आने वाले व्यवधानों को दृष्टिगत रखते हुए तहसील सभागार को चुना गया वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 26 करोड़ 87 लाख अनुमानित आय एवं 26 करोड़ 83 लाख के अनुमानित व्यय का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया|
पर्याप्त कर्मियों के अभाव में प्रत्येक वर्ष की भांति सफाई व्यवस्था, ड्राइवर, कार्यालय संचालन, नलकूप संचालन हेतु आउटसोर्सिंग पर श्रमिकों को रखे जाने का निर्णय भी लिया गया नगर पालिका परिषद के मुख्य द्वार का सौंदर्य करण कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया सभासदों ने अपने वार्डों में निर्माण कार्यों के प्रस्ताव भी लिखाये औपचारिक बैठक से पूर्व सभासदों ने बहुत शिकवे शिकायत किए निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने, डस्टबिन वितरण, पुलवामा के शहीदों की याद में वृक्षारोपण, तालाबों के सौंदर्य करण, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने की शिकायतें आम तौर पर की गई बैठक की अध्यक्षता चेयर पर्सन फूलवती राना, एवं संचालन अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन, ने किया|
बैठक में सभी सभासदों का चेयरमैन ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सभासद वेद प्रकाश शर्मा, श्याम बाबू लोधी, डॉ विनोद कुमार शर्मा, वसी हैदर लवली, सोहेल, कुलदीप कौशिक, सलमा, फेमीदा, इमरान हुसैन, नितिन चौधरी, योगेंद्र सिंह, नगीना, चरन सिंह, देवकी, राशिद, विवेक जैन, गौरव मित्तल, रेखा सैनी, पवन कुमार, रेनू सैनी, मुकेश चन्द, नेम सिंह, एवं कपिल आर्य, मौजूद रहे ।