डीएलएफ फेस-3 में चलाया पीला पंजा

IN8@गुरुग्राम……डीटीपी इन्फोर्समेंट आरएस बाठ की अगुवाई में मंगलवार को डीएलएफ फेस-3 स्थित यू ब्लॉक में रिहायशी कालोनी में अवैध रूप से कमर्शियल एक्टिविटी चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दो जेसीबी से अभियान चलाया गया। लाइसेंस कालोनी के ब्लॉक में यू-1 लेन में अवैध रूप से कमर्शियल एक्टिविटी किए जाने की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई।


मंगलवार को डीटीपी आरएस बाठ ने कहा कि इस दौरान 150 मकानों को सील भी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कालोनी में कुछ लोग सैलून, प्रोपर्टी डीलर्स कार्यालय, रेस्टोरेंट, मेडिकल शॉप, ग्रोसरी शॉप आदि चलाते हुए पाए गए। मंगलवार को करीब तीन घंटे तक की गई कार्रवाई के दौरान 500 से अधिक लोग एकत्रित हो और विरोध करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में विरोध मुखर नहीं हो सका।
इसके अलावा डीटीपी ने बताया कि रॉ में अवैध कब्जे कर बनाए गए रैंप, सीढियां व अन्य तरह के चबूतरे आदि को हटा दिया गया। इस अवसर पर डीटीपी आरएस बाठ के अलावा एटीपी आशीष शर्मा, जेई समेत बड़ी सं या में लोग उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।