IN8@गुरुग्राम…. डीएलएफ फेस-1 स्थित नई ग्वालपहाड़ी गांव में बुधवार को ज्वाइंट कमिश्नर हरिओम अत्री के आदेश के बाद निगम की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक जेसीबी की मदद से तोडफ़ोड़ अभियान चलाया। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों की एक नहीं चली। हालांकि करीब डेढ़ महीने पहले ही इसी गांव में नगर निगम के पटवारी के साथ मारपीट की गई थी। ऐसे में कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं विरोध करने वाले कुछ ग्रामीणों के खिलाफ निगम के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दी है।
ग्वालपहाड़ी गांव में फिरनी पर कुछ लोगों ने निर्माण कर अवैध कब्जे किए हुए थे। जिसकी पैमाइश करीब डेढ़ महीने पहले भी की गई थी। लेकिन ग्रामीणों ने पैमाइश को गलत ठहराते हुए उस समय पटवारी पर हमला कर उसके साथ मारपीट कर दी थी। जिसको लेकर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं बुधवार को ग्रामीणों द्वारा रास्ते पर बाथरूम, चारदीवारी, कमरे व पशुओं के कमरे बनाकर कब्जा किया हुआ था। जिस पर भारी पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को हटा दिया गया।
इस दौरान कुछ महिलाओं व युवतियों के अलावा ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया। लेकिन पुलिस की बल के आगे एक नहीं चली। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बल का प्रयोग कर कुछ बेटियों के साथ मारपीट भी की। जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। इस कार्रवाई की अगुवाई एसडीओ अजय शर्मा ने की। वहीं ज्वाइंट कमिश्नर हरिओम अत्री ने कहा कि अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान जेई आरिफ खान व पटवारी सुनील भी मौके पर रहे।