सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के चोला चौकी को थाने बनाए जाने की शासन हरी झंडी पहले ही दे चुका है। बुधवार को मेरठ पुलिस आवास निगम कार्यालय से तिलक राज सिंह ,अभियंता मनु कुमार और थाने का आवास बनाने वाले ठेकेदार उपेंद्र चौधरी अपनी टीम के साथ चोला चौकी पर पहुंचे ।
और थाने का आवास बनाने के लिए नागपुर और अपना नक्शा के हिसाब से आवास बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया ।बताया कि दस दिन के अंदर थाने के आवास बनाने का काम शुरू करा दिया जाएगा। क्षेत्र के लोगों को जल्द ही थाने की सारी प्रक्रियाएं चोला पर उपलब्ध शुरू होना शुरू हो जाएंगीं। अब तक लोगों को कोतवाली देहात बुलंदशहर जाना पड़ता था। चौकी प्रभारी संदीप तौमर ने जानकारी दी।