स्वयंसेवियों ने किया देशभक्ति गीत पर की प्रस्तुति

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : राजकीय महाविद्यालय जहाँगीराबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तिम सातवें दिन स्वयंसेवकों ने प्रथम सत्र में ग्राम भोपुर में जन जागरूकता प्रदर्शनी के द्वारा ग्रामवासियों को महिला आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया द्वितीय सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये राजकीय महाविद्यालय जहांगीराबाद के एसो. प्रोफेसर डॉ. एम. एल. यादव ने स्वयंसेवियों को एकता ही शक्ति है|

पर अपने व्यक्तव्य रखे एवं प्रोत्साहित किया महाविद्यालय के सहायक प्रो. डॉ. रवि कुमार यादव ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं की सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं में बढ़ रही भागीदारी पर अपने व्यक्तव्य रखे एवं मार्गदर्शन किया शिविर के समापन समारोह में सुनील कुमार, दिनेश कुमार गौतम एवं सोमवीर सिंह, का विशेष योगदान रहा छात्र टोली का कुशल नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी सहा. प्रोफेसर विवेकानन्दा डे द्वारा किया गया|

उक्त कार्यक्रम में अनुज, दीपक, अनिल, कपिल, नितिन, गार्गी, डाली, समर, शिवानी, दुर्गेश, अनुराधा, प्रिन्स, सोनिका, पारूल इत्यादि ने बढ़-चढ़ कर योगदान दिया ।