चोरी की घटनाओं में संलिप्त तीन अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : कोतवाली नगर पुलिस क्षेत्र में गस्त एवं संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग में मामूर थी कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि तीन व्यक्ति नीमखेड़ा की तरफ से मामन चुंगी होते हुए एक चोरी का ट्रोला व चोरी की दो मोटर साइकिल लेकर कहीं बेचने की फिराक में आने वाले है

इस सूचना पर पुलिस टीम मामन चुंगी पर बैरियर लगाकर प्रभावी चेकिंग करने लगे कि थोड़ी देर बाद नीमखेड़ा की तरफ से दो मोटर साइकिल व ट्रैक्टर की लाइटों की रोशनी आती दिखाई दी नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा उनको घेराबंदी कर मामन चुंगी से चोरी की मोटर साइकिल एवं ट्रोला व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार |

तीनों अभियुक्तों द्वारा थाना सलेमपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिट्टा से एक ट्रोला चोरी करने घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सलेमपुर पर मुअसं-94/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत है बरामद ट्रैक्टर को ट्रोला चोरी करने में प्रयुक्त किया गया था उक्त ट्रैक्टर को एमवी एक्ट में सीज किया गया है इसके अतिरिक्त बरामद दोनों साईकिल चोरी की है जिनको अभियुक्तों द्वारा जट्टारी अलीगढ़ क्षेत्र से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है |

जिनके सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपद थाने से जानकारी की जा रही है अभियुक्त नईम उर्फ पिंटू शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों पर लूट आदि अपराधों के चार अभियोग पंजीकृत हैं गिरफ्तार अभियुक्तों हेमा उर्फ गौरव पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम अच्छेजाघाट थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर, हरेन्द्र पुत्र जबर सिंह निवासी उपरोक्त, नईम उर्फ पिंटू पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम नीमखेड़ा थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर |

बरामदगी चोरी का एक ट्रोला मय घटना में प्रयुक्त आयशर ट्रैक्टर चोरी की दो मोटर साईकिल एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस, दो छुरी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर|

पर मुअसं-258/21 धारा 411/414/420 भादवि एवं मुअसं-259,260/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 व मुअसं-261/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।