श्रद्धालु कर रहे महादेव पर जलाभिषेक

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : शिकारपुर महाशिवरात्रि जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेकर शिवभक्त अपने कदम पर पहुंच गए है तहसील क्षेत्र के गांव बरासऊ में शिव मन्दिर पर भारी संख्या में शिव भक्त भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक करने के लिए इंतजार में खड़े हैं वहीं तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए हैं बरासऊ मन्दिर पर मेला भी लगता है |

मेले में शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए एसडीएम, तहसीलदार, सीओ, कोतवाल, एस आई, घुमते हुए नजर आए शिकारपुर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, का कहना है कि क्षेत्र के मुख्य मन्दिरों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए है शान्ति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, का कहना है|

कि डयूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएंगी बम बम भोले के जयकारों से गूंजा मन्दिर परिसर हजारों वर्ष पुराना बताया जा रहा है मन्दिर भोले बाबा के भक्तों का उमड़ा जन सैलाब काफी दूर-दूर से आये भक्त कावड़ चढ़ाने मन्दिर कमेटी की तरफ से भक्त जनों के लिए व्यवस्था सही रख रखीं हैं शिकारपुर पुलिस भी मेले में चप्पे चप्पे पर तैनात है ।