सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर के स्याना सरकारी गल्ले की दुकान पर राशन लेने गए ग्राहक ने चोरी छुपे राशन डीलर का वीडियो बना लिया यह वाकया जनपद बुलन्दशहर की स्याना तहसील के खण्ड बीबी नगर के ग्राम नगला उग्रसेन का है वीडियो में ग्राहक द्वारा राशन कार्ड मे चार यूनिट दर्ज बताई गई हैं |
पांच किलो प्रति यूनिट के हिसाब से बीस किलो गेहूं की मांग राशन डीलर से की गई है राशन डीलर द्वारा मक्का देने की बात कही गई ग्राहक ने कई बार बीस किलो गेहूं की मांग की लेकिन डीलर ने 16 किलो से ज्यादा देने पर कड़े तेवर दिखाए काफी मिन्नतों के बाद राशन डीलर ने केवल 18 किलो गेहूं ही ग्राहक को दिए वीडियो बनाने वाले शख्स का नाम व पता गुप्त रखा गया है|
वीडियो में राशन विक्रेता द्वारा उच्च अधिकारियों को मुट्ठी भर पैसे रिश्वत देने की बात कही गई है वीडियो बनाने वाले शख्स ने राशन डीलर से रिश्वत लेने वाले अधिकारियों का नाम पूछने पर डीलर ने साफ तौर पर मना करते हुए अधिकारियों द्वारा अपने धंधे को चौपट होने की कवायद रख दी|
राशन डीलर प्रत्येक राशन कार्ड में प्रत्येक यूनिट पर एक किलो राशन कम देता है यदि राशन विक्रेता 300 या 400 राशन कार्डों को राशन देता है और उनमे औषतन दो यूनिटों पर दो किलो राशन प्रति राशन कार्ड कम देता है तो वह 400 राशन कार्डों पर 800 किलो राशन न्यूनतम बचा लेता है |
और उस 800 किलो राशन के हकदारों के पेट पर लात मारता है यूं भी कह सकते हैं कि राशन डीलर के तो वारे के न्यारे हो रहे है या इसमे कुछ अधिकारियों की भी मिलीभगत है ।