67 वर्षीय धनीराम ने दिल्ली स्टेट मास्टर एथलीट प्रतियोगिता में लगाई सिल्वर मैडल की हैट्रिक

IN8@गुरुग्राम…. जिस उम्र में आकर बुजुर्ग अपनी एक्सरसाइज से लेकर दौड़-धूप छोड़कर आराम करने की सोचते हैं, मानेसर निवासी धनीराम यादव ने मैडल की बौछार लगा दी है। पिछले पांच साल में धनीराम ने दौड़ में अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर 134 मैडल हासिल किए हैं। गत रविवार को दिल्ली स्टेट मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में 65 प्लस वर्ग में हिस्सा लेकर तीन सिल्वर मैडल अपने नाम किए हैं। यह प्रतियोगिता दिल्ली के पंडित जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में खेली गई। जिसमें 67 वर्षीय धनीराम का उत्साह देखकर युवा भी हैरान नजर आए।

धनीराम ने दिल्ली स्टेट मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में 65 प्लस आयु वर्ग में हिस्सा लिया। पांच किलोमीटर पैदल वॉक में-सिल्वर, पांच हजार मीटर दौड़ में सिल्वर मैडल व 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मैडल हासिल करते हुए सिल्वर मेडल की हैट्रिक लगाई। अब धनीराम यादव 21 मार्च को छत्तीसगढ़ के दरीराज हरा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।