सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : औरंगाबाद थाना क्षेत्र के श्री सर्वहितकारी इंटर कालेज में मामूली विवाद के बाद दो शिक्षक आपस मे भीड़ गए दोनो में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई एक शिक्षक का मोबाइल तोड़ डाला दोनो ने प्रधानाचार्य समेत पूरे स्टाफ के खिलाफ थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले में जांच में जुटी है शिक्षक अशोक कुमार और प्रमोद कुमार के बीच आपस मे गाली गलौज हो गयी फिर दोनों में मारपीट हो गई|
अशोक कुमार का आरोप है कि प्रधानाचार्य के इशारे पर कालेज के स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की है उनके मोबाइल को तोड़ा गया है अब से तीन बार पहले भी मारपीट हो चुकी है पहले भी पुलिस की मौजूदगी में समझौता हो चुका है लेकिन प्रधानाचार्य ओर स्टाफ उनसे रंजिश मानते है और मारपीट की वारदातों को अंजाम देते रहते है उन्होंने खुद की हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी से मामले की शिकायत करने को कहा है|
दूसरे शिक्षक प्रमोद कुमार ने भी खुद को पीटने का आरोप अशोक कुमार पर लगाया है प्रमोद ने बताया कि कक्ष रूम में जाने को बोलने पर मारपीट हुई है अशोक कुमार का आरोप है कि थाने में तहरीर देते समय इंस्पेक्टर वहां नही थी उनकी गैर मौजूदगी में एक दरोगा ने उनके साथ गाली गलौज की है दोनो पक्षो के थाने में आमने सामने आते ही वहां हंगामा खड़ा हो गया हंगामा बढ़ता देख उक्त दरोगा ने दोनों की तहरीर ली तब जा कर मामला शांत हो सका औरंगाबाद थाना प्रभारी अरुणा राय ने बताया की दोनो के बीच स्कूल में मारपीट हुई है मामले की जांच कराई जा रही है |
कक्ष रूम में न जाने को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई है एक शिक्षक ने कक्ष रूम में घुस कर अपनी जान बचाई है दोनो ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है मेरे पर मारपीट का आरोप गलत है ।