सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के शिकारपुर : भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति) ने एसडीओ को ज्ञापन सौपा है ज्ञापन में कहा गया है कि विधुत उपकेन्द्र अहमदगढ़ से सम्बद्ध गांवों खैलिया कल्यानपुर, रिवाडा, ढ़कनगला, दत्यानी, आदि के किसान, उपभोक्ताओं के विधुत कनैक्शन सौभाग्य योजना के अन्तर्गत अवन्टित किये गये थे परन्तु अधिकतर उपभोक्ताओं के बिलों व बिजली मीटरों में गड़बड़ी के चलते बिल अधिक आ रहे है |
अधिकतर उपभोक्ताओं के घरों पर बिजली के मीटर का ना लगा होना बिजली के मीटरों में गड़बड़ जम्प आदि की समस्या विधुत खपत से अधिक लोड का कनैक्शन होना आदि समस्याओं को लेकर किसान शक्ति ने एसडीओ को ज्ञापन सौपा और कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए विधुत लोड के अनुसार कनैक्शनों में सुधार करते हुए बिजली के बिलों का शुद्धिकरण किया जाना अति आवश्यक है|
जनहित में इस मांग के साथ उपभोक्ताओं की पथाशीध्र समस्यो का निवारण हो सभी को दस दिन के अन्तर्गत हल ना होने पर भारती किसान यूनियन (किसान शक्ति) धरना देने पर विवश होगी ज्ञापन देने में बिट्टी गौड़ उर्फ कुंवरदीप गौड़, गजेन्द्र चौधरी, राहुल सिंह, चन्द्र पाल सिंह, कुमर पाल, मुन्नी, नेपाल सिंह, बिल्लू कुमार आदि किसान मौजूद रहे ।