राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : विश्व क्षय रोग दिवस पर बुधवार को जिला अस्पताल में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान क्षय रोग से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी गई जनपद में अब टीबी को लेकर अगले एक सप्ताह तक विविध जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिला अस्पताल प्रांगण में राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस पर जागरूक रैली का आयोजन किया गया |

रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर, जिला क्षयरोग अधिकारी डा. एमके गुप्ता, ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया आयोजित रैली में विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को टीबी से बचाव व सावधानी बरतने की जानकारी दी गई जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने बताया टीबी के मरीज का उपचार समय पर जरूरी है एक टीबी मरीज 10 से 15 मरीजों को संक्रमित कर देता है |

इसलिये अगर कोई भी मरीज बिना पहचान के रह गया तो कड़ी टूट जाएगी इसलिए घर के हर सदस्य से यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि घर में किसी को 15 दिन से लगातार बुखार व खांसी तो नहीं है बलगम में खून तो नहीं आ रहा है उसका वजन तो कम नहीं हो रहा है टीबी का इलाज जनपद के सभी अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है|

डा. गुप्ता, ने बताया निक्षय पोषण योजना के तहत हर टीबी मरीज को इलाज के दौरान हर माह पाच सौ रुपये पौष्टिक आहार के लिए दिये जाते हैं यह रकम मरीज के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि टीबी की बीमारी से डरें नहीं बल्कि सावधानी अपनाकर टीबी को डराएं टीबी की बीमारी को छिपाएं नहीं बल्कि जितना जल्दी हो सके |

इसका उपचार कराएं स्वास्थ्य विभाग में टीबी की जांच और उपचार की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है नियमित उपचार के बाद टीबी पर पूरी तरह से काबू पाया जाता सकता है ।