चोरी की घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : डिबाई पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों को चोरी की गयी सैटरिंग की लोहे की 70 प्लेटें व घटना में प्रयुक्त कैटर गाड़ी एवं अवैध असलहा कारतूस सहित गंगनहर की पटरी ईट भट्टे के पास से किया गया चारों अभियुक्तों द्वारा डिबाई क्षेत्रांतर्गत ग्राम बदरपुर निवासी मुंशीलाल के मकान के बाहर राजघाट चौराहा स्थित उसकी दुकान से सैटरिंग के कार्य की लोहे की प्लेटे चोरी करने घटना कारित की गयी थी|

जिसके संबंध में थाना डिबाई पर मुअसं-83/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है बरामद कैंटर गाड़ी को प्लेटे चोरी की घटना में प्रयुक्त किया गया था अभियुक्त रविन्द्र उर्फ टीटी शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना मंसूरी जनपद गाजियाबाद पर पंजीकृत मुअसं-551/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि. में भी करीब एक वर्ष से वांछित चल रहा था गिरफ्तार|

अभियुक्तों पीरू पुत्र बसाफत निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़, रविन्द्र उर्फ टीटी पुत्र बाबूराम निवासी उपरोक्त, अमजद पुत्र खचेडू निवासी उपरोक्त, शादाब पुत्र फरमान निवासी उपरोक्त बरामदगी चोरी किए गये सैेटरिंग के कार्य की लोहे की 70 प्लेटे घटना में प्रयुक्त कैन्टर गाड़ी नं0 यूपी-37 एटी-3643 एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस दो छुरी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मुअसं-113,114/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 व मुअसं-115/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।