IN8@फर्रुखनगर….खंड के गांव फाजिलपुर बादली में बहन के साथ चल रही अनबन और तलाक के केस से असंतुष्ट भाई व उसके दोस्तों ने बहन की ससुराल पहुंच कर जमकर तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले कर दिया। बहनोई और सांस की जमकर धुनाई की और हथोड़े से वार किया। सीसीटीवी कैमरों को तोड़ कर डीवीडी लेकर फरार हो गए। अचानक घर पर हुए हमले में घायल हुई महिला की हालत चिंताजन बनी हुई है। जो गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती बताई जा रही है। इतना ही नहीं हमलवरों ने प्लाट में बंधी गाय के माथे पर भी हतौड़े से वार करके लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के पुत्र के बायान पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक सत्यवान का कहना है कि उन्होंने मौके की जांच के बाद मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को दिए बयान में आशीष पुत्र बलराम यादव निवासी फाजिलपुर बादली ने बताया कि उसकी शादी करीब दो साल पहले भारती पुत्री रामकिशोर निवासी बाघनकी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी शादी के बाद से दोनों के बीच आपसी घरेलु मामलों को लेकर अनबन रहती है। शुक्रवार को भी दोनों के बीच अनबन हो गई थी और उसकी पत्नी शुक्रवार को ही समय करीब सुबह 11:00 बजे अपने भाई पुनीत के साथ अपने मायके में चली गई थी। उसके बाद समय करीब सांय करीब 4:30 बजे उसका साला पुनित पुत्र रामकिशोर व उसका साथी अमीत उसके प्लाट व मकान पर आए और उन दोनों ने प्लाट के मकान में रखे कपड़ों व जिनमें चदर, गदेला, कम्बल आदि व फोल्डिंग चारपाई में आग लगा दि और घर में रखे घरेलु सामान गैस चूल्हा सीसीटीवी कैमरा एलसीडी आदि तोड़ फोड़ दी और डीवीआर को अपने साथ ले गए इतना ही नहीं प्लाट में बंधी हुई गाय के माथे पर भी उन्होंने हथौड़े से वार करके गाय को लहुलुहान करके घायल कर दिया।
प्लाट में तोड़फोड़ के बाद घर के अन्दर गए और उसकी मां हरकौर के हाथ में हथौड़ा से चोट मारी जो वह हथौड़ा अपने साथ लेकर आए थे और फिर उन्होंने उसी हथौड़े से घर का शीशा तोड़ दिया उसी समय उनके दो अन्य साथी नरेन्द्र गांव ताजनगर व दूसरे को वह नहीं जानता उन्होंने भी उसके और मां के साथ थप्पड़ मुक्कों से मार पिटाई की तो फिर वहां जाने लगे और जाते समय उन्होंने कहा की आज तो तुम बच गए दोबारा तुम्हें जान से मार देंगे और जाते समय वो अपने साथ लाए हुए हथौड़े को मौके पर ही छोड़कर चले गए ।