आपसी मतभेद भुला कर गले मिलने का दिन है होली पर्व : सीटू भाई

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : समाज सेवी शिव कुमार शर्मा सीटू भाई ने बुलन्दशहर पत्रकार संघ द्वारा एक निजी होटल में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की पत्रकारों ने सीटू भाई को फूल माला पहना और गुलाल लगा कर सम्मान किया इस दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली भाईचारे का प्रतिक पर्व है|

इतना ही नहीं आपसी मतभेद को दूर करके गले मिलने को प्रेरित करता है होली का दिन सीटू भाई ने कहा कि बुलन्दशहर के पत्रकारों में एकता और भाईचारा देखने को मिला है तमाम प्रतिद्द्धंताओं के बावजूद जिस तरह से बुलन्दशहर के पत्रकारों के बीच भाईचारा है ऐसा शायद ही कहीं देखने को मिले सभी पत्रकार एक बैनर के तले जिस तरह होली पर एक दूसरे के प्रति प्यार दर्शाते दिखाई दिए यह गर्व की बात है सीटू भाई ने कहा कि यह जरूरी भी है |

क्योंकि घटना क्रम की कवरेज के दौरान पत्रकार को विसम परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है असामाजिक तत्वों से भी मुकाबला करना पड़ता है ऐसे में सभी पत्रकार साथियों की एकता ही काम आती है|

इस मौके पर अमित शर्मा, मुकुल शर्मा, पुनीत शर्मा, मनोज उपाध्याय, समीर अली, साजिव सैफी, मनीष शर्मा, नितिज्ञ गुप्ता, चक्र पांडेय, इंद्रपाल कौशिक, सुमित शर्मा वरुण शर्मा, के अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और राजनेतिक दलों के नेता भी मौजूद थे ।