ककोड़ कोतवाली की झाझर चौकी के रबूपुरा रोड़ पर निर्माणाधीन दुकानों का कार्य कुछ लोगों विरोध के चलते रुकवा दिया। मामले में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने एसडीएम व कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
झाझर के रबूपुरा रोड़ पर दर्जनों दुकानों का निर्माण कार्य चल रहा है।
बुधवार को हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने विरोध जताते हुए चौकी पुलिस का घेराव कर दिया। संगठन से जुड़े लोगों और अन्य लोगों ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र और कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि धार्मिक स्थल की भूमि बताकर कुछ लोग अवैध रूप से 50-100 दुकानों का निर्माण करा रहे हैं। जबकि संबंधित जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।
आरोप है कि मुख्यमंत्री के आदेशों एवं न्यायालय की इस बात की कि रोड़ किनारे किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण नहीं किया जा सकता की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह भी आरोप है कि निर्माण स्थल जेवर एअरपोर्ट की सीमा से सटा तथा यमुना विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत आता है। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया।
कोट्स
शांति व्यवस्था को देखते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। प्रशासन और न्यायालय के आदेशों का पालन कराया जाएगा।
योगेन्द्र मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ककोड़