सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : कोविड़ के मामले एक बार फिर बढने लगे हैं शासन ने मामलों को बढते देख अब छुट्टी के दिन भी टीकाकरण करने का निर्णय लिया है ताकि जल्द से जल्द सभी लोगों को कोविड से सुरक्षा प्रदान की जा सके मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर, ने कहा कि कोरोना वायरस के खात्मे के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है|
चौथे चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है सरकारी केंद्रों पर रोजाना निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा जबकि निजी अस्पतालों में 250 रूपए के भुगतान पर टीका लगवाया जा सकता है उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी मास्क लगाना और दो गज की दूरी जरूरी है यानी टीकाकरण के बाद भी सावधानी पूरी रखनी है |
इस वर्ष 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना बचाव टीका करण में स्वास्थ्य कर्मियो, फंटलाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के बाद एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड से बचाव का टीका लगना शुरू हो गया है चौथे चरण के पहले दिन टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने उत्साह दिखाया और जनपद में एक दिन में ही 4402 लोगों कोविड से सुरक्षा का कवच पा लिया|
इन लोगों को अगले माह दूसरी डोज दी जाएगी जनपद में 85 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है टीका करण के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है सीएमओ ने बताया जनपद के सभी सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीका लगाया जा रहा है कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए सरकार टीकाकरण में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है यही कारण है कि अब छुट्टी के दिन भी टीकाकरण किया जा रहा है|
शुक्रवार को गुड फ्राईडे का अवकाश होने पर भी जनपद में टीकाकरण किया गया जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुष्पेंद्र कुमार, ने बताया जनपद के 85 केंद्रों पर टीका करण किया जा रहा है इनमें सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा आयुष्मान भारत योजना से सम्बद्ध निजी अस्पताल भी शामिल हैं हर केंद्र पर टीकाकरण के लिए पांच सदस्यों की टीम लगाई गई है |
जनपद के टीका करण की निगरानी के लिए ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं अप्रैल माह के दौरान जनपद में करीब 1.89 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।