सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत वार्ड नम्बर 16, एवं 22, में लगभग 795 जोड़े डस्टबिन डोर टू डोर बाटें नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ने बताया कि प्रत्येक घर-घर जा कर एक नीला एक हरा डस्टबिन दिया गया जा रहा है|
और लोगों से अपील करी जा रही है कि हरे डस्टबिन में गीला कूड़ा डालें नीले डस्टबिन में सूखा कूड़ा डालें वहीं नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, व वार्ड 16 के सभासद समीम फात्मा, व वार्ड 22 के सभासद सलमा मन्सूरी, ने अपने-अपने वार्ड के घर-घर जा कर ये भी अपील की है कि अपने घरों का कूड़ा सड़क पर ना फेंके ओर नगर पालिका की कूड़े की गाड़ी का इंतजार करें |
कूड़े की गाड़ी में ही अपने घर का कूड़ा डालें नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, व सलमा मन्सूरी, समीम फात्मा, आस मोहमद गाजी, ने चिलचिलाती धूप में डस्टबिन वितरण किए शेष वार्डों में जल्द ही डस्टबिन वितरित किए जाएंगे |
नगर को स्वच्छ रखने में नगर पालिका का पूर्ण सहयोग करें इस मौके पर बसीम, कासीम अन्सारी, धीरज शर्मा, हरि सिंह, मोहित मित्तल, अतुल कुमार, आकाश, अर्जुन, कपिल शर्मा, विनोद कुमार, विश्वजीत सैनी, आदि नगर पालिका स्टाफ मौजूद रहा ।