सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : एसडीएम वेदप्रिय आर्य, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, ने विकास खंड शिकारपुर के अंतर्गत निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी रवानगी, मत पेटिका प्राप्ति स्थल, स्ट्रांग रूम, प्रधान बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों को नामांकन पत्र बिक्री काउंटर का निरीक्षण कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन कराया जाएगा|
वहीं उन्होंने शिकारपुर ब्लॉक में नामांकन बिक्री के लिए बनाई गई खिड़कियों को भी देखा व नामांकन खरीदने हेतु लोगों के खड़े होने के स्थान को भी देखा एसडीएम ने नामांकन बिक्री के दौरान कोविड़-19 नियमों का पालन करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छ पीने के पानी व सुलभ शौचालय की व्यवस्था करने के भी निर्देश जारी किए उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी कराई जाए|
इसके साथ ही साफ-सफाई पेयजल आदि की व्यवस्था भी की जाए पोलिंग पार्टी रवाना एवम मत पेटिका प्राप्ति हेतु समुचित व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया एसडीएम ने कहा कि किसी भी तरह का प्रलोभन देने वाले प्रत्याशी के बहकावे में न आए ।