सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : औरंगाबाद अगौता के गांव लौहगरा निवासी शमी मौहम्मद उर्फ शमिया के मकान में रविवार की शाम आग लग गई ग्रामीणों ने आनन फानन में छप्पर के नीचे लगे दहेज के सामान को बाहर निकालकर आग से बचा लिया गांव लोहगरा निवासी शमी मौहम्मद उर्फ शमिया की पुत्री की बारात रविवार को पास के ही गांव बागवाला से आई थी|
सभी लोग मेहमानवाजी में लगे थे घर के बाहर छप्पर के नीचे दहेज का सामान रखा हुआ था शाम करीब चार बजे मकान में अचानक आग लग गई मकान के पास लकडी व पराली होने के कारण तेजी से आग फैल गयी। तेज हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने आपातकालीन नम्बर फोन कर दमकल विभाग और थाना पुलिस को दी ग्रामीणों ने आग पर बालू व पानी डालकर किसी तरह काबू पा लिया|
ग्रामीणों ने दहेज के सामान को समय रहते आग से बचा लिया उधर दूसरी ओर गांव रायपुर कतौरी निवासी किसान भगवान दास के नलकूप पर रखे बौंगे में अचानक आग लग गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू किया समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका था ।