आग में तीन बकरियां जिंदा जलीं, बोंगें-बिटोड़े हुए खाक आग से पशुओं को बचाने आई किशोरी का चेहरा भी झुलसा

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर में रविवार को भूसे के बोंगे-बिटोड़ों में अचानक आग लग गई आग इतनी भयंकर थी, कि वहां बंधी शकील पुत्र समीम की तीन बकरियां भी आग में जिंदा जल गई जिनमें दो बकरियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई एक गंभीर रूप से झुलस गई पशुओं को बचाने आई शकील की नाबालिग पुत्री निशा 17 वर्ष भी आग की लपटों में घिरकर झुलस गई।

लपटों में किशोरी का चेहरा झुलस गया ग्रामीणों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी उससे पहले जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया बाद में पहुंची दमकल की गाड़ी को बैरंग लौटा दिया आग पर काबू किये जाने तक रसूलपुर निवासी शकील पुत्र समीम का करीब 80 हजार रूपये का नुकसान हो गया पास में ताहिर के गेहूं के खेत में भी कुछ गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है शकील ने कुल मिलकर आग लगने से करीब 80 हजार के नुकसान का अनुमान जताया है |

पीड़ित ने आर्थिक मदद की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका ।