प्रत्येक नागरिक को गौ-संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए: मूलचंद शर्मा

IN8@नूंह…..श्री चेतनदास गौ संवर्धन संस्थान संगेल उजीना के बीसवां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यतिथि के तौर पर हरियाणा के परिवहन खनन व कौशल विकास मंत्री मूलचन्द शर्मा रहे। उन्होने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में ब्रज की पहचान माता- पिता और गाय की सेवा करने से होती है। परिवहन मंत्री ने कहा संगेल उजीना कि गौ शाला की धूम इस इलाके में नही बल्कि पूरे उत्तर भारत में है। उन्होंने कहा कि गौमाता देश की संस्कृति की प्रतीक है। इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए आवश्यक है कि हम सभी इसके प्रति जागरूक व जिम्मेदार बनें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरियाणा गौसेवा आयोग का गठन किया है। आयोग गौवंश के संरक्षण, सुरक्षा और विकास के कार्यक्रम को दिशा प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम से पूर्व गौ पूजा की और उसके बाद बीसवां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हुआ शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गौशालाओं को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश सरकार गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कदम उठा रही है।

उन्होंने इस अवसर पर गौ-शाला के लिए हरियाणा सरकार के कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर राजेश सिंगला ने 10 लाख रुपए, सोहाना के विधायक कंवर संजय की पत्नी ने श्री चेतनदान गौ-शाला के एक एक लाख रुपए दान देने की घोषणा है। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में गाय व धरती माता, दो ही माता है, जिसका वेदों में वर्णन है। गौमाता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। जिस आंगन में गौमाता रहती है वहां का शुद्ध वातावरण और खुशहाली का जीवन व्यतीत होता है। पीपल का पेड़ और गौमाता हमें ऑक्सीजन भी देती है और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
इस मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पूरण सिंह लोहचब, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजराणिया, पशु पालान एवं डेयरी विभाग के उप-निदेशक डा. नरेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार अख्तर हुसैन भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, पूर्व गौ-सेवा आयोग के चैयरमैन भानीराम मंगला, बीरपाल कालियाका, मुनेश फोजी सहित संघ के पदाधिकारियों के अलावा फरीदाबाद और ग्रुरुग्राम के कई उधोगपति सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।