पहासू पुलिस ने मास्क विहीनों के काटे चालान एवं बाटे मास्क

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : पहासू कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर आवश्यक मास्क न लगाने वालों पर पुलिस की गाज गिरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, ने ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क विहीन पाए गए लोगों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए दर्जनों लोगों के चालान काटे उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की |

नगर के प्रमुख बाजार व चौराहों पर अभियान चलाया गया पहासू थानाध्यक्ष ने बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस नागरिकों से मास्क लगाने व शारीरिक दूरी आदि नियमों का पालन करने की अपील निरंतर कर रही है|

बताया कि बिना मास्क लगाए मिल रहे लोगों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही होती रहेगी उधर चैकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों को मास्क भी वितरण किये तथा लोगों को कोरोना सम्बन्धी जानकारी भी दी इस मौके पर कस्बा इंचार्ज एवं समस्त थाने का पुलिस बल उपस्थित रहा ।