कोमा में गई मासूम को डा. प्रियंका जैन ने दिया नया जीवन


IN8अलीगढ़ : रघुवीर पुरी स्थित एस.एन. हॉस्पिटल की नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका जैन ने सात वर्षीय परी निवासी खुनी को दिया नया जीवन बच्ची को लगातार तेज बुखार एंव मिर्गी के दौरे की शिकायत भी थी बच्ची का इलाज कई जगह चल रहा था लेकिन जब बच्ची अचानक बेहोश हो गई तो उसे मेडिकल के लिये रेफर कर दिया गया|

जहां पर से उसे दिल्ली के लिये भेज दिया गया लेकिन परिजनों की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि वह दिल्ली जाकर बड़े अस्पतालों में इलाज करवा सके तब परिजनों ने सब जगह निराश हो कर एस.एन. हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका जैन को दिखाया उन्होंने बच्ची को भर्ती कर इलाज शुरू किया बच्ची को दिमागी बुखार के कारण यह सब समस्या थी इलाज के दौरान लगातार बच्ची की हालत में सुधार होने लगा |

और फिर बच्ची को पूर्ण रूप से होश आ गया जब बच्ची स्वस्थ हो गई तो उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया मरीज के परिजनों ने डॉ प्रियंका जैन, का आभार प्रकट किया एस.एन. हॉस्पिटल में सभी गंभीर नवजात और बाल लोगों का उपचार डॉ प्रियंका जैन, के द्वारा कुशलता से किया जाता है ।