ककोड़। झाझर में नवरात्रि उपवास के चलते कूटू आटे से बने व्यंजन खाने से फूड पॉयजनिंग के कारण बीमार हुए करीब बीस लोग स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुंच गए हैं। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने कूटू समेत अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतु भेज दिये हैं।
मंगलवार को प्रथम नवरात्रि के दौरान उपवास रखने वालें लोगों ने झाझर के दुकानदार से कूटू का आटा लेकर व्यंजन बनाए।
जिन्हें खाने से खाजपुर तथा झाझर के निकट रबूपुरा कोतवाली के गांव हाजीपुर तथा जौनचाना के करीब बीस लोग फूड पॉयजनिंग के चलते बीमार हो गये। जिन्हें आननफानन में झाझर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले को लेकर हड़कंप मचने पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुंवर ने टीम के साथ छापेमारी कर झाझर के चार दुकानदारों के कूटू समेत अन्य खाद्य पदार्थों के सात नमूने लेकर जांच हेतु भिजवाए। बीमार हुए सभी लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया।