सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु डीएम रविन्द्र कुमार एवं एसएसपी श्रीमती भारती सिंह, ने विकास खंड कार्यालय लखावटी, स्याना व बीबीनगर का निरीक्षण करते हुए पंचायत चुनाव को निष्पक्ष शान्ति पूर्वक व कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नामांकन प्रक्रिया हेतु की गई|
व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये दोनों अधिकारीगण द्वारा न्याय पंचायतवार नामांकन हेतु निर्धारित खिड़की पर नामांकन पत्र लेने व 17 एवं 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने हेतु ग्राम पंचायत वार समय निर्धारित करते हुए लोगों से उसी टाइम स्लॉट में आकर नामांकन दाखिल करने की अपील की जाए कि नामांकन स्थल पर एक साथ भीड़ एकत्रित न हो जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके |
और सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो सके उन्होंने नामांकन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी हासिल करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये नामांकन प्रक्रिया हेतु न्याय पंचायतवार खिड़कियों पर नाम अंकित करने, बैरीकेटिंग एवं सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखने के लिए गोले बनाते हुए समुचित व्यवस्था जाए|
तथा वाहनों की पार्किंग हेतु स्थल का चिन्हांकन करते हुए वाहनों को सुव्यवस्थित खड़ा कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।