सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : जहांगीराबाद कोरोना के दृष्टिगत कस्बा चौकी में उपजिलाधिकारी पदम सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी, ने व्यापारियों के साथ एक बैठक आहुत की। जिसमें अधिकारियों ने कोरोना से बचाव हेतु बाजार बन्द को लेकर व्यापारियों के सुझाव आमंत्रित किए जिसके बाद रविवार व सोमवार को जहांगीराबाद के बाजार बन्द रखने को लेकर सहमति बनी|
एसडीएम ने बताया कि सब्जी, फल, हॉस्पिटल व मैडिकल की दुकानों को छोड़कर सम्पूर्ण बाजार बंद रहेगा उधर, दूध-हलवाई की दुकानें सुबह-शाम 6 बजे से 9 बजे तक मात्र 3 घण्टे खुलेगी नगर में रहने वाली साप्ताहिक बंदी शुक्रवार को बाजार पूरी तरह से खुलेंगे। सीओ रमेशचंद्र त्रिपाठी ने लोगो से अपील की कोरोना से महफूज़ रहने के लिए नगरवासी भी प्रशासन का सहयोग करें दुकानदार नियमावली के अनुसार अपनी अपनी दुकानें बन्द रखेंगे यदि कोई शिकायत प्राप्त होती हैं तो उक्त दुकान को 24 घण्टे के लिए सील कर दिया जाएगा|
यदि पुन व्यापारी उस दुकान को खोलता हैं तो अगली कार्यवाही 48 घंटे के लिए होगी वहीं दूसरी ओर शादी समारोह की तैयारियों को लेकर जानकारी दी गई कि दोनों पक्षो से केवल 50 लोगो की अनुमति एसडीएम कार्यालय से मिलेगी शादी में कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाये तथा कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से पहले ही सम्पन्न किया जाए|
मास्क व सेनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा जाये इस मौके पर कोतवाली प्रभारी राजीव सक्सेना, पूर्व चेयरमैन कृष्ण कान्त वार्ष्णेय, विनय अग्रवाल, संजय कंसल, हाजी खालिद सिद्दीकी, रोहित पहाड़ी, नीरज पहाड़ी, राजकुमार गोयल, आदि मौजूद रहें ।