सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : चैत्रीय नवरात्र के चलते साथ में दिन श्रद्धालुओं ने देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप शक्ति मां कालरात्रि की विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपनी वह अपने परिवार की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालु मन्दिर में कमी के साथ पहुंच रहे हैं नवरात्र के चलते सातवे दिन सोमवार को भी काली मन्दिर के प्राचीन मन्दिर में सुबह सवेरे से ही नगर व क्षेत्र के श्रद्धालु नर नारियों का पूजा अर्चना करने के लिए आना जाना लगा रहा |
श्रद्धालु नर नारियों ने उपवास रखकर देवी के मंदिर में प्रसाद में नारियल के साथ देवी के श्रृंगार का सामान चुराकर अपनी भी अपने परिवार की खुशहाली में सुख समृद्धि की कामना की मां दुर्गा की नवम शक्तियों का चेतन स्वरूप माता कालरात्रि की लोगों ने उपासना की यह काल का नाश करने वाली है|
इसलिए काली के नाम से जानी जाती हैं नवरात्रों में साधक भानु चक्र को जागृत करने के लिए उपासना करते हैं ऐसा करने से भाइयों वह जल शत्रु है रात्रि आदि से मुक्ति मिल जाती है भक्तों द्वारा उनकी पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है ।