In8@इंद्री….. कोरोना महामारी दोबारा पांव पसार रही है और रोज देश-प्रदेश में बड़ी संख्यां में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। कोरोना से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा हिदायतें जारी की जा रही है और मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य किया हुआ है। मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं। पुलिस ने मास्क, सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों व अनावश्यक इधर उधर घूमने वालों के चालान किए गए। पुलिस अधिकारी नेहा का कहना है कि प्रशासन द्वारा मास्क नहीं पहन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। पुलिस द्वारा रोज अभियान चलाया जा रहा है।
जनता जागरूक है और ज्यादातर लोग मास्क लगाकर चल रहे हैं। नाके पर पांच लोगों के चालान किए गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये मास्क का प्रयोग करना अति आवश्यक है। मास्क का प्रयोग कर आप काफी हद तक कोरोना की चपेट में आने से बच सकते है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय मास्क पहने ओर चौपहिया वाहन चालक सीट बैल्ट लगा कर ही वाहन चलाएं। सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करें। इस मौके पर पुलिस अधिकारी बलबीर सिंह, रजनीश व अन्य मौजूद रहे।