सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : कोरोना वायरस संक्रमण के निरंतर बढ़ते हुए केसों के दृष्टिगत एसएसपी श्रीमती भारती सिंह, द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू साप्ताहिक बंदी का पालन कराने हेतु मंडियों में भ्रमण चैकिंग करने के निर्देश दिए गये समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाली अनाज सब्जी मंडियों में भ्रमण करते हुए दुकानदारों व आमजन को लाउडहेलर के माध्यम से कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम, मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक प्रेरित किया गया ल
शनिवार और रविवार को होने लगने वाले कोरोना कर्फ्यू के सम्बन्ध में जानकारी देकर पूर्णत पालन करने तथा मास्क न पहनने पर प्रथम बार 1,000 रुपये तथा दोबारा पकड़े जाने पर 10,000 रुपये के जुर्माना की भी जानकारी दी गई सभी को नियमित रूप से सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए भी कहा गया भ्रमण चैकिंग के दौरान मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के 92 चालान काटे गएल
कुल 20,250 रुपये का समन शुल्क वसूला गया लॉक डाउन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध महामारी एक्ट के अन्तर्गत 39 अभियोग पंजीकृत किए गए तथा एमवी एक्ट के अन्तर्गत दो वाहनों के चालान किए गए ।