नव नियुक्त प्रधान पति ने कराया तीन गांव को सेनेटाइज

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : कोरोना महामारी के प्रकोप से निजात पाने के लिए दिन प्रतिदिन सतर्कता बरती जा रही है मगर इसके बाबजूद भी कोरोना संक्रमित के मरीजो का आकड़ा लगातार बढ़ रहा है शहर से लेकर गांव तक हाकार मचा हुआ है इसी प्रकार कोरोना संक्रमण के खतरे के प्रभाव को कम करने की दृष्टि से उंचा गांव ब्लॉक के गांव कल्यानपुर से ग्राम पंचायत पद की नव नियुक्त प्रधान रश्मि शर्मा पति संजू पंडित द्वारा इसी ग्राम पंचायत के अन्य दो गांव पितमपुर व मदनगढ़ को आज सेनेटाइज कराया गया l

प्रधान पति संजू पण्डित ने समस्त ग्राम वासियो से निवेदन करते हुए बताया कि गांव में बाहर से आने जाने वाले लोगो पर नजर रखी जाए साथ ही उक्त व्यक्ति की जांच कराई जा सके मास्क की अनिवार्यता को देखते हुए गांव में जल्द ब्लॉक द्वारा मास्क वितरण भी कराने की बात कहते हुए कहा की वे वजह घर से ना निकले l

किसी महत्वपूर्ण परिस्थिति में ही बाहर जाए अन्यथा नही गांव के लोग किसी चौराहे या चौपाल पर इकट्ठा ना हो कर न बैठे सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करें समय समय पर अपने हाथों को सेनेटाइजर या साबुन से धोये अपने साथ दुसरो का भी ख्याल रखें ।