युवा टीम एवं व्यापारियों ने व्यवस्था शुरू की मात्र दस रूपयें में भोजन की एक थाली

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों की भरमार है अस्पताल हो या घर हर जगह मरीज दिखाई पड़ रहे है दवा के साथ दूसरी दिक्कत इनके भोजन की है इस को ध्यान में रखते हुए शिकारपुर युवा टीम एवं शिकारपुर व्यापारियों ने नगर में रसोई सेवा का संचालन किया है जिसमें सुबह शाम एक व्यक्ति के लिए एक थाली भोजन की व्यवस्था जो कि मात्र दस रूपयें में देने की व्यवस्था शुरू की है l

व्यापारी वीरेन्द्र कुमार गर्ग, विजय मित्तल, ने बताया कि नगर में रसोई सेवा का संचालन किया गया है इसमें ऐसे परिवार जिनके घर में बीमार व्यक्ति है और खाना लाने भी बनाने में असमर्थ है उनके आवास पर दोपहर में शाम का भोजन कम लागत पर देने की व्यवस्था रहेगी हमारा लक्ष्य कोई भूखा न रहे राहुल चौधरी, संजीव तौमर, बताया कि दोपहर भोजन 12 से 1:00 बजे तक व शाम भोजन 6:00 बजे से 7 बजे तक वितरण किया जाएगा l

दोपहर के भोजन के लिए सुबह दस बजे तक सूचना दें और शाम के भोजन के लिए चार बजे तक सूचना दें हमें कॉल करके आप व्यक्ति का नाम पता भी कितने सदस्य हैं यह अवश्य बताएं निम्न नम्बरों पर कॉल करके हमें सूचना समय से सूचना दे वीरेन्द्र कुमार गर्ग 9897573965, विजय मित्तल 9411859325, संजीव तौमर 7617777555, राहुल चौधरी 9761409451, आदि ।