तीस को इंडरी में सैकड़ों गांवों की महापंचायत

IN8@सोहना….यहां पर गांव इंडरी में 30 मई को आसिफ हत्याकांड मामले में निर्दोषों को फंसाए जाने के विरोध में सर्वजातीय पंचायत जुड़ेगी। इस महापंचायत में सोहना में लगते सभी गांवों के साथ-साथ दक्षिणी हरियाणा, अहीरवाल, फरीदाबाद, पलवल समेत आसपास जिलों की सरदारी व जनप्रतिनिधियों समेत हिंदू समाज के सभी वर्गों के लोगों को पार्टीबाजी और जातपात से ऊपर उठकर आमंत्रित किया गया है। व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी का कहना है कि महापंचायत में शहर और क्षेत्र का व्यापारी समाज भी बढ़-चढक़र शिरकत करेगा। महापंचायत आयोजन से पहले गांव किरा स्थित गौशाला में आसिफ हत्याकांड मामले में सैकड़ों गांवों के लोगों की सर्वजातीय पंचायत सरपंच चौधरी दीपचंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई

। करीब 5 घंटे लंबी चली इस पंचायत में बोलते हुए विभिन्न वक्ताओं ने आरोप लगाया कि आसिफ हत्याकांड की आड़ में निर्दोष लोगों को जान-बूझकर फंसाया जा रहा है। इलाके की मांग है कि आसिफ हत्याकांड में दोषियानों को ही पकड़ा जाए और निर्दोषों को छोड़ा जाए लेकिन पुलिस प्रशासन दबाव में आकर निर्दोषों को पकड़ रहा है। जिसके विरोध में पंचायत ने एक राय बनाकर सर्वसम्मति से अब अगली महापंचायत 30 मई को गांव इंडरी में जोड़े जाने का निर्णय लिया है। पंचायत में मौजूद लोगों ने इस बात पर गहरा रोष जताया कि आसिफ हत्याकांड की आड़ में पुलिस प्रशासन पर आरोपी पक्ष के घरों में दबिश देने के नाम पर घरों में रखे सामान को तोडफ़ोड़ किए जाने के साथ-साथ घरों में रखे सामान को उठाकर अपने साथ ले जा रही है।

गांव खेड़ाखलीलपुर में हालात ये बन गए है कि पीडि़त पक्ष के लोग पुलिस की छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ आ रहे है। सोहना शहर में भी छापेमारी कर किसी के घर में पुलिस ताला लगाने का काम कर रही है तो गांव खेड़ाखलीलपुर में भी घरों में आरोपियों को पकडऩे के लिए दबिश देने के नाम पर घरों में रखा सामान तोड़ा जा रहा है। जिससे ऐसा लग रहा है कि पुलिस किसी दबाव में काम कर रही है।