IN8@सोहना….तेज रफ्तार में दौड़ रहे बेलगाम वाहनों की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है। जिससे आए दिन सडक़ हादसे हो रहे है। आज जब एक युवक अपनी पत्नी को स्कूटी पर बैठाकर अपने रिश्तेदार राजवीर से मिलने के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में तेज रफ्तार में बेलगाम दौड़ रही कार ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान सत्तावन वर्षीय सूबे सिंह तथा बावन वर्षीय स्नेहलता मूल निवासी गांव लिसान, जिला रेवाड़ी के रूप में हुई है। सूबे सिंह अपनी पत्नी स्नेहलता को स्कूटी पर अपने घर से रिश्तेदारी में जा रहे थे कि रास्ते में कार ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद कार चालक सडक़ पर वाहनों की ज्यादा आवाजाही का फायदा उठाकर घटनास्थल से वाहन समेत भागने में कामयाब रहा है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और आवाजाही वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी कर दी ताकि हादसे को अंजाम देने वाले कार चालक और कार की पहचान कर उसे जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस ने मृतकों का शव कब्जा पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।