पुलिया क्षतिग्रस्त नगर पालिका बेखबर

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज के पास महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ी पुलिया हादसे को न्यौता दे रही है परन्तु नगर पालिका ने इस क्षतिग्रस्त पुलिया पर ध्यान नहीं दिया आये दिन कोई ना कोई क्षतिग्रस्त पुलिया में फंस कर गिरता रहता है लोगों का आरोप है कि जहां क्षतिग्रस्त पुलिया में गिर कर राहगीर भी बाइक सवार जख्मी हो गए हैl

इस मार्ग पर आवागमन अधिक रहता है इस मार्ग पर कई नामचीन मन्दिर है व कई स्कूल भी है संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मण्डल रजि. इकाई के महामंत्री संदीप उर्फ दीपू सिंघल, ने बताया कि महीनों से पड़ी क्षतिग्रस्त पुलिया बनवाने के सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद शिकारपुर के अधिशासी अधिकारी, व चेयरमैन, को कई बार अवगत करा चुके थे l

मगर इस और ध्यान नहीं दिया इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल, व 1076, पर भी की नगर पालिका ने पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी हुई कि तरफ ध्यान क्यों नहीं दिया क्या नगर पालिका चाहतीं है कि नगर कि अधिकांश पुलिया क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है तो उन्हें जनता के लोग बनवाएं या नगर पालिका में सरकार की तरफ से फंड नहीं आता है आता है l

तो पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी हुई थी वे बनाई क्यों नहीं गई संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मण्डल रजि. इकाई के महामंत्री संदीप उर्फ दीपू सिंघल, ने लोगों की परेशानी को देखते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण अपने खर्चे से करवाया है इस पर लोगों ने उनके द्वारा कराए गए कार्य की सराहना की है एक नागरिक ने बताया कि यह पुलिया क्षतिग्रस्त बहुत दिनों से पड़ी थी इस क्षतिग्रस्त पुलिया में मेरी साइकिल का रीम फंस कर खराब हो गया था l

इस पुलिया का निर्माण जिस भाई ने भी कराया है उपर बाला उसे बहुत कुछ देगा जब इस बात कि जानकारी नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, से करी तो ईओ, का कहना है कि टूटी हुई पुलिया का निर्माण एक दो दिन में शुरू हो जाएंगा जब उन्हें बताया कि क्षतिग्रस्त पड़ी पुलिया को संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मण्डल रजि. इकाई के महामंत्री संदीप सिंघल, ने बनवा दिया है तो नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, ने कहा कि इस बात कि मुझे कोई जानकारी नहीं है l

नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई पुलिया की जानकारी लेनी चाही तो चेयरमैन फूलवती राना, ने फोन ही रिसिव नहीं किया ।