थैलीसीमिया पीड़ितों के हित की आवाज को उठाया राष्ट्रपति भवन पहुँचकर सौपा ज्ञापन

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के अवध प्रदेश प्रभारी ठा० पृथ्वीराज सिंह थैलीसीमिया पीडितों की आवाज उठाने पहुँचे राजभवन। जिला बुलंदशहर अस्पताल बना भ्रष्टाचार का अड्डा। थैलीसीमिया मिशन के संयोजक व समाजसेवी मनवीर सिंह व प्रबंधक मनोज शर्मा के साथ शिकायत लेकर पहुँचे दिल्ली l देश में थैलेसीमिया मेजर रोग से पीड़ित करोड़ों बच्चे हैं।

भारत में प्रत्येक वर्ष 15000 थैलेसीमिया रोगी बच्चे जन्म लेते हैं, केंद्र सरकार सभी राज्यों के लिए थैलेसीमिया रक्त विकार हेतु फंड जारी करती है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार भी शामिल है l उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ष अपने मंडलों को थैलेसीमिया के इलाज हेतु फंड जारी करती है। जनपद बुलंदशहर को भी इस फंड में शामिल किया गया है। परंतु थैलेसीमिया से पीड़ित जनपद बुलंदशहर के बच्चे फंड का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने आरोप कहा है कि जब से डॉ० राजीव प्रसाद सीएमएस बुलंदशहर में आए हैं l

तब से थैलासीमिया बच्चों को बीमारी के साथ-साथ इलाज का भी संकट और गहरा गया है। जिन्हें बिना फिल्टर के ब्लड चढ़वाने को मजबूर होना पड़ रहा है एवं थैलेसीमिया रोगियों को खून की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण जनपद बुलंदशहर में 5 से ज्यादा बच्चे काल के गाल में समा गए हैं।

माननीय महोदय जी से निवेदन है कि थैलेसीमिया बच्चों की समस्या हेतु जल्द ही समाधान जिला अस्पताल से कराया जाये:मनवीर सिंह