बंधक बनाकर जमीन नाम कराने का आरोप


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर चोला। अलीगढ़ के थाना चंड़ौस के गांव इमलेहरा निवासी जितेश पुत्र धर्मपाल ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहिन की ससुराल चौकी के गांव रसूलपुर रिठौरी में है। मंगलवार शाम वह अपनी बहन से मिलने के लिए उसकी ससुराल आया। तभी उसके बहनोई उसके दो भाईयों और पिता ने उसे कमरे में मारपीट कर बंधक बना लिया।

तथा पांच बीघा जमीन नाम करने का दबाव बनाया। जैसे तैसे उसने अपनी गांगरौल निवासी दूसरी बहन को फोन पर जानकारी दी। बहन और उसके परिजनों ने उसे बंधन मुक्त कराया। आरोपियों ने उनके साथ भी गालीगलौज करते हुए मारपीट की।

चौकी प्रभारी योगेन्द्र कुमार मलिक ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।