IN8@पुन्हाना,…. पुन्हाना उपमंडल के सिंगार गांव में बारिश के कारण मकान गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नल्हड के मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया जहां उनकी हालत गंभीर है। सूचना पर बिछोर थाना प्रभारी रमेश चंद पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पंहुचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेडा के अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक सिंगार गांव निवासर हासम अपने परिवार के साथ गांव से बहार खेतों पर बनाए मकान मे पिछले काफी समय रह रहा है।
रात में हुई तेज बारिश के कारण सुबह करीब तीन बजे अचानक मकान गिर गया। घटना के समय पूरा परिवार मकान में ही सो रहा था। मकान गिरने की आवाज सुनी तो मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और मकान के मलबे में दबे लोगों केा बहार निकालने लगे। ग्रामीणों की मदद से मलबे से बहार निकालकर लोगों को पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया । अस्पताल के डाक्टरों ने जाहिद पुत्र हासम (22) व शाहिबा पुत्री हासम (06) को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य चार की हालत को देखते हुए उन्हें नल्हड के मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। घायलों में तीन बच्चे है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर बिछोर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेडा के अलआफिया अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस 174 की कार्रवाई में जुट गई है।