यादव एक दिन गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे: यादव के पिता


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सतीश यादव टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल खेल रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण सतीश यादव को हार हासिल हुई क्वार्टर फाइनल में इंटरनेशनल मुक्केबाज ने जमकर मुकाबला भी किया था लेकिन हार हुई है, हालांकि बेटे की हार के बाद सतीश यादव के पिता ने बोला की प्री क्वार्टर फाइनल में सतीश यादव को चोट लगी थी।

प्री क्वार्टर में सतीश यादव की ठोड़ी पर चोट आने के कारण 9 टांके लगे थे लेकिन क्वार्टर फाइनल को लेकर सतीश यादव हताश थे लेकिन उनके परिवार ने उनका हौसला बढ़ाया और पिता ने कहा कि सतीश यादव बुलंदशहर के लाल हैं और मजबूती के साथ अपना प्रदर्शन किया। और मजबूती से लड़ा लेकिन हार हुई है। एक दिन देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे और निश्चित सतीश यादव जीतकर गोल्ड मेडल लाने के बाद भारत का नाम रोशन करेंगे।

हालांकि सतीश यादव के लिए घर परिवार ने तो प्रार्थना की थी लेकिन साथ ही स्थानीय लोग भी मंदिर में प्रार्थना और दरगाह में जाकर दुआ कर रहे थे। लेकिन अबकी बार सतीश यादव को हार हासिल हुई है। लेकिन सतीश के पिता का कहना है कि निश्चित एक दिन देश के लिए लड़ेंगे और गोल्ड मेडल लेकर आएंगे। हालांकि स्थानीय लोगों ने उनकी जीत के लिए प्रार्थना की थी। लेकिन दुर्भाग्य राखी यादव हार गए।

https://youtu.be/hcRKr7JzFYA