सुरेन्द्र सिंह भाटी@ककोड़/ चोला। थाना क्षेत्र के गांव चोला के पास मिनी ट्रक की टक्कर से बाईक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बाईक चला रहा युवक गंभीररूप से घायल हो गया। अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र के गांव ग्वारौली निवासी शैलेंद्र (45 वर्ष) पुत्र यादराम अपने भांजे बहोरावास निवासी सोनू पुत्र नत्थी के पास रहते थे।
बुधवार को दोनों चोला चौराहे से बाइक द्वारा घरेलू सामान खरीदने आ रहे थे। सामने से तेज गति से आ रहे मिनी ट्रक ने बाईक को जबर्दस्त टक्कर मार दी। जिससे शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सोनू गंभीररूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
तथा मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।