सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर| 09 सितम्बर 2021 | शनिवार को बुलंदशहर के परशुराम भवन में दिव्यांगजनों को स्वरोजगार शुरू करने में सहयोग करने के लिए सक्षम-आइडिया द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी के सपनों के विश्वगुरु भारत में देश के हर तबके का समान अधिकार और योगदान होगा. और इसी मिशन में दिव्यांग भी अपना अभूतपूर्व योगदान देंगे. दिव्यांगजनों को अवसर और सहयोग देकर हमें उनकी काबिलियत और देश के प्रति योगदान की प्रतिबद्धता का सम्मान कर उन्हें आगे लाना होगा।
उन्होंने कहा कि “दिव्यांग जनों को उद्यमी बनाने के लिए सक्षम-आइडिया द्वारा प्रशिक्षण के साथ साथ जरुरी मार्किट लिंकेज, एक्सपर्ट मार्गदर्शन के और आर्थिक सहयोग का यह उद्यमी विकास कार्यक्रम सराहनीय है. इसमें ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग जुड़कर इस प्रोग्राम का लाभ उठाएं।
सक्षम-आइडिया दिव्यांगों को उद्यमी बनाने और रोजगार दिलवाने के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था है, जिसके द्वारा बुलंदशहर में दूसरा “उद्यमी विकास कार्यक्रम” आयोजित सम्पन्न किया गया. सक्षम आइडिया के इस उद्यमी प्रशिक्षण के लिए 25 ऐसे दिव्यांगों को चुना गया, जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते थे. प्रशिक्षण पूरा करने वाले दिव्यांग प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथ ही उन्हें आइडिया के देशव्यापी दिव्यांगजन उद्यमी संघ में भी शामिल किया गया।
कार्यक्रम के बारे में सक्षम-आइडिया के प्रोजेक्ट मेनेजर निखिल वर्मा ने बताया, “सक्षम-आइडिया दिव्यांगजनों को उद्यमी बनाने और रोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था है। आइडिया, हंस फाउंडेशन और सक्षम के सहयोग से देशभर के दिव्यांगजनों को स्वाबलम्बी बनाने के अभियान में अग्रसर है। जिसके लिए सक्षम-आइडिया दिव्यांगों के लिए ‘उद्यमी विकास कार्यक्रम’ आयोजित कर उन्हें बिजनेस प्लान बनाने से लेकर मार्केट से जोड़ना और आर्थिक सहयोग में मार्गदर्शन करता है।
कार्यक्रम में अतिथि CMO डॉ विनय कुमार ने दिव्यांग उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “आप सभी हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं, आपकी तरह और दिव्यांग उद्यमी बने और जिले की आर्थिक तरक्की में योगदान दें. इसके लिए हर संभव सहयोग जिला प्रशासन से दिया जायेगा. आने वाले समय में विभाग के सहयोग से जिले के और दिव्यांग जनों को उद्यमी बनने में सहयोग किया जायेगा। IDEA के इन्क्यूबेशन ऑफिसर दर्श वत्स ने बताया कि बुलंदशहर में अभी और प्रशिक्षण कार्यक्रम कराए जायेंगे, यदि दिव्यांग जन जो अपना स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं अगले प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हेल्पलाईन नंबर 9289076070 पर कॉल कर आइडिया से सम्पर्क कर सकते हैं।
5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले की प्रमुख सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के महत्वपूर्ण योगदान के लिए संस्था के अध्यक्ष हेमन्त सिंह को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। हमारा गाँव के संस्थापक संजीव कुमार, एसीएमओ डॉ रोहितास यादव, IDEA के इन्क्यूबेशन ऑफिसर दर्श वत्स, अजय ठाकुर, विकास सिंह, दीपक चौधरी, कपिल राणा, गौरीशंकर राजपूत, पिन्टू गूर्जर, कृष्ण मिश्रा सहित दर्जनों दिव्यांगजन एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल रहे।