सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर सिकंदराबाद के थाना चोला प्राथमिक विद्यायल दाउदपुर में अर्चना यादव का स्कूल इंचार्ज के पद पर दो महीने पहले तैनाती हुई थी।जिसने आते ही स्कूल के बच्चो पर झाड़ू पोछा करवाना शुरू कर दिया। और बच्चो से हाथ पैर दबाना शुरू कर दिया। जब बच्चो ने इसकी शिकयत दूसरी मैडम से करने की कोशिस करते है तो बच्चो को डांटना पीटना शुरू कर दिया।
दिनाक 12/11/2021 को अर्चना यादव ने ग्राम प्रधान की बिना अनुमिति लिए स्कूल से नई अलमारी, नई कुर्सी, मेज, कुछ लोहे की बेंच, बच्चो के झूलने के नए नए झूले, शुके ओर गीले दोनों प्रकार के डस्टबिन, राह चलते कबाड़े वाले को बेच दिया। और साथ ही में नर्सरी ओर फर्स्ट क्लास व पाचवी क्लास तक के बच्चो के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कलैंडर ओर कुछ प्लास्टिक टाइप में दीवार पर लगाने वाले बोर्ड जिनमे पहाड़े गिनती लिखी होती है , ओर कुछ पिछले साल के बचे हुए कोर्स पहली से पाचवी तक की किताब जिनको बहार ला कर आग हवाले कर दिया ।
और साथ वाले स्टाफ ने जब ये सब करने से मना किया तो उनको किसी से न डरने की बात बोलते हुए वहां से पैसे जेब मे रख कर चली गयी है। बच्चो का आरोप है कि महीने में दस दिन आती है। और जिस दिन आती है केवल शाइन करती है और एक घण्टे रुकने के बाद वापिस चली जाती है। बच्चो को बुरी तरह मार भी लगती है। बच्चो द्वारा वीडियो में बातया गया है कि वो बच्चो द्वारा शिकयत करने पर घर से खींच कर जान से मारने की धमकी देती है।
बच्चो के द्वारा वीडियो में बातया गया है। की जब से अर्चना मेडम आयी है। पिछले कई महीनों से स्कूल में कभी कभी सिर्फ खिचड़ी बनती है। और उसके अलावा कुछ नही बनता है। सभी बच्चो को चावल में कीड़ा बता कर लंच करने घर के लिए भेज देती है।
बच्चो ने बातया है कि टीचर मैडम केवल एक घण्टे के लिए स्कूल में आती है।और उसमें भी फ़ोन पर बात करती रहती है। किसी भी बच्चे को नही पढ़ाती है। यदि बच्चे थोड़ा शोर कर दे तो बहुत बुरी तरह उनकी पिटाई करती है। ग्रामीण अनिल सोलंकी ने बताया कि स्कूल के अधूरे जले कलैंडर, किताब,ओर बेग के टुकड़े, अपने कब्जे में ले कर जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकरियों को व्हाट्सअप पर भेज दिए है। जिसमें उच्च अधिकारियों ने सोमवार तक जांच कर उचित करवाई करने आश्वासन दिया है।