पुलिस ने चोरी की ई-रिक्शा सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान शिकारपुर खुर्जा रोड़ से चोरी की ई-रिक्शा सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम माजिद पुत्र जलालुद्दीन निवासी मकदम थाना ऊपरकोट अलीगढ़ बताया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया की शिकारपुर थोक सब्जी मंडी से ई-रिक्शा को चोरी किया है उसने अपने दो साथियों के नाम भी बताएं है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई अंकित कुमार चौहान, ने बताया कि शातिर चोर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर इस चोर को जेल भेज दिया है अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी ।