झंडा दिवस पर निकाला फ्लैगमार्च

सुरेन्द्र सिंह भाटी@कोतवाली ककोड़ मे मंगलवार को पुलिस झंडा दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया और झंडे को सलामी दी गई। कोतवाल प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने कहा कि 23 नवंबर का दिन पुलिस के लिए एक ऐतिहासिक दिन हैं यह ध्वज पुलिस के गौरवशाली अतीत का जीवन प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पुलिस ध्वज से पुलिस कर्मियों में नई ऊर्जा का संचार होता है।

विभाग के वीर जवानों के शौर्य कर्तव्यपरायणता एव उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फल स्वरुप देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया था सभी पुलिसकर्मियों को पीड़ितों को न्याय सबको सुरक्षा और सम्मान दिलाने का संकलप दिलाया।इसलिए है विशेष महत्व उत्तर प्रदेश के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है 23 नवंबर 1952 के बाद प्रतिवर्ष सैनिक कल्याण के लिए झंडे के स्टीकर जारी किए जाते है।

पुलिस झंडा दिवस यानी प्रति वर्ष 23 नवंबर को पुलिस मुख्यालय व कार्यालयों पीएससी वाहिनयो क्वार्टर गार्ड थानो भवनो व कैम्पो पर पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) वर्दी की बाई जेब के ऊपर लगाया जाता है यह सिलसिला 23 नवंबर 1952 से लगातार जारी है।

ककोड़ थाना प्रभारी ने आज झंडा दिवस पर ही आगामी चुनावो के मदेनजर कोतवाली क्षेत्र के सवेदनशील गांव जैसे धनौरा पूरे गांव मे पूरे फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाना व अन्य कई गावो मे भी फ्लैग मार्च निकाला।

इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर एसएसआई अशोक कुमार कस्वा इंचार्ज एसआई शैलेश गौतम एसआई विजय प्रताप,सलीम अहमद कंपनी कमांडर होमगार्ड, का० पुष्पेंद्र ,जितेंद्र सिंह, धीरज ,पुष्पेंद्र यादव, रामनिवास, सौरव शर्मा ,नरेंद्र राणा, महिला कांस्टेबल साथ रही एव कोतवाली पूरा फोर्स साथ रहा।वहीं चोला पुलिस ने ध्वजारोहण किया।