जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को भारतीय किसान यूनियन भानू अपनी मांग को लेकर सोपेंगे ज्ञापन

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज बुलंदशहर में कुलदीप गुड्डू प्रदेश महामंत्री के आवास पर एक प्रेस वार्ता हुई इसमें दिनांक 25 11 2021 को जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को भारतीय किसान यूनियन भानू की मांग को लेकर एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। जिसमें कुलदीप गुड्डू के नेतृत्व में सारी टीम ज्ञापन देने जेवर जाएगी।

कुलदीप गुड्डू ने बताया कि हमारी मांग हैं की 1 किसान आयोग का गठन नंबर दो किसान आयोग का अध्यक्ष व सदस्य सभी किसान हो नंबर 3 किसानों के संपूर्ण कर्जा माफ हो। 4 किसानों को 60 वर्ष से ऊपर पेंशन दी जाए 5 किसान और जवान की किसी भी दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10000000 रुपए सरकार की तरफ से दिया जाए। 6 कोरोना काल में जो भर्ती पिछले 4 वर्ष से सेना की रुकी हुई है। उसी एवरेज के हिसाब से बड़े पैमाने पर फौज की भर्ती चालू की जाए।

दिनांक 3 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय कार्यालय इमलिया फिरोजाबाद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जो महापंचायत की गई थी। उसमें दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री के द्वारा महापंचायत में शामिल होकर किसान यूनियन भानू का मांग पत्र लिया था। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से उसको पूरा नहीं किया गया।

जिससे मैं कुलदीप गुड्डू प्रदेश महामंत्री सारी टीम सहित जल्द से जल्द मांग करता हूं कि सरकार हमारी मांगे पूरी करें। अन्यथा पूरे उत्तर प्रदेश में उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जब तक किसान यूनियन भानू की मांगे सरकार द्वारा पूरी नहीं की जाएंगी। इस मौके पर कुलदीप गुड्डू प्रदेश महामंत्री भारतीय किसान यूनियन भानु रविंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार शर्मा इंद्रेश कुमार मिली चौहान आदेश कुमार जीतू भैया उपस्थित रहे।