सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ककोड़। बेसहारा पशुओं को आश्रय हेतु ककोड़ में कान्हा गोशाला का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए नगर विकास मंत्री ने निर्माण के लिए प्रथम किश्त अवमुक्त करने का विधायक को पत्र जारी किया है। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ” गोपालजी” द्वारा विधायक विमला सोलंकी को जारी पत्र में बताया गया है।
कि विधानसभा क्षेत्र के कस्बा ककोड़ में 127.74 लाख की लागत से कान्हा गोशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के अन्तर्गत कान्हा गोशाला/ पशु शेल्टर होम्स का निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए प्रथम किश्त के रूप में 27.90 लाख रूपए अवमुक्त किए गए हैं। विधायक विमला सोलंकी ने बताया कि ककोड़ में गोशाला निर्माण के लिए प्रयास किए जा थें। जिसे नगर विकास मंत्री ने मंजूर करा दिया है।