रेलवे लाईन के पास बसी झुग्गियों को हटाने की कवायद

IN8 @ नई दिल्ली। दिल्ली में रेलवे लाईन के पास बसी झुग्गियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। केंद्र की भाजपा एवं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की शह पर यह गरीब विरोधी कार्यवाही की जा रही है। कांग्रेस इस कार्यवाही का हर स्तर पर पुरजोर विरोध करेगी।उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल की नेता एवं वरिष्ठ पार्षद प्रेरणा सिंह ने कहा कि दिल्ली में रेलवे लाईन के पास बसी झुग्गी – बस्तियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है।

झुग्गी – बस्तियों में रेलवे प्रशासन की ओर से झुग्गियां हटाये जाने संबंधी नोटिस लगाये जा रहे है।उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही केंद्र की भाजपा एवं दिल्ली की आम आदमी पार्टी के इशारे पर की जा रही है।सुश्री प्रेरणा सिंह ने कहा कि दिल्ली में पिछले 30 – 40 सालों झुग्गियों में रहे लोगों को एकाएक हटाना ठीक नहीं है। झुग्गियों को हटाने से पहले लोगों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाही सरकार की सहमति के बिना नहीं हो सकती। इस कार्यवाही से केंद्र की भाजपा एंव दिल्ली की आम आदमी पार्टी का गरीब विरोधी चेहरा उजागर हो गया है।झुग्गियां हटाये जाने संबंधी कार्यवाही का पता चलने पर गरीब झुग्गीवासियों के पक्ष में आज मंगलवार को प्रेरणा सिंह ने उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल प्रबंधक (डी आर एम ) से मुलाकात की और पत्र सौंपा।

पत्र में प्रेरणा सिंह ने झुग्गीवासियों की दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए मांग की कि झुग्गियों को हटाने से पहले उनमें रह रहे लोगों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि झुग्गियों में गरीब लोग रहते है जो घरों में साफ – सफाई व मेहनत मजदूरी कर अपना व परिवार का पोषण करते है। प्रेरणा सिंह ने कहा कि झुग्गी बस्तियों में लोग 30- 40 सालों से रह रहे है इन लोगों को अचानक हटाना मानवता के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि झुग्गीवासियों को बिना वैकल्पिक जगह मुहैया कराये हटाया गया तो कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी।