राशन डीलर पर राशन टाइम से ना देने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का लगाया आरोप

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर चोला के ग्राम पंचायत शेरपुर माजरा गांगरोल ब्लॉक सिकन्दराबाद जिला बुलंदशहर के गांव शेरपुर के रासन डीलर बादाम सिंह जिनके पास शेरपुर, कादलपुर, दाउदपुर, तीन गाँव का रासन कोटा है उनकी बदमासी को ओर बतमीजी को दाउदपुर निवासी राजकिशोर उर्फ राजू पुत्र स्व श्री सयोदान सिंह ने अपनी वीडियो सोशल मीडया पर वॉयरल कर बातया बड़े अधिकारियों से मदद मांगी है।

साथ मे ही वीडियो में बातया है कि किस तरह से रासन डीलर आपके घर पर सभी महिलाओं के सामने अपशब्द का प्रयोग करते है और सभी को धमकी देते है। और बातया कि प्रत्येक महीने रासन डीलर का ये ही कारनामा रहता है और जान भुज महीने के अंतिम दिनों में रासन देते है यदि कोई व्यक्ति कुछ बोलते है तो रासन डीलर मशीन तुड़वाने की बात बोलते हुए SC ACT में फसाने की धमकी देते है।

राजकिशोर उर्फ राजू सिंह ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। उधर इस मामले में राशन डीलर बादाम सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि जब भी राशन बैठत हूं तभी हर महीने मशीन खराब हो जाती है कई बार मशीन खराब होने की बात ऑफिस वालों से कही गई लेकिन मशीन सही नहीं की गई मशीन खराब होने की लिखित कोई शिकायत नहीं दी गई है