पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त किए गिरफ्तार


IN8@ग्रेटर नॉएडा (रबूपुरा)रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र की सीमा से सटे हरियाणा राज्य व यूपी बॉर्डर पर अधिकतर कच्ची जहरीली शराब के उत्पादन के साथ ही साथ हरियाणा मार्का शराब का भी काला धँधा चलता नजर आ रहा था लेकिन करीब पिछले 15 दिनों से रबूपुरा कोतवाली पुलिस इन सब पर गहनता से रोकथाम करती हुई नजर आ रही है।

जगह जगह वाहनों की चेकिंग व बहुत दिनों से वांछित चल रहे अपराधियों को भी पकड़ कर कार्रवाई करने में हुई है आज रात कोतवाली पुलिस द्वारा चंडीगढ़ के जंगल से दो आरोपियों को करीब 50 लीटर कच्ची शराब बनाते हुए पकड़े गया जिनके कब्जे से एक कैन अपमिश्रित अपेयकर ,50 लीटर शराब,10 किलो यूरिया खाद,15 किलो गुड़ ,200 ग्राम नोसादर, दो ड्रम, एक नाजायज चाकू बरामद किया।

आरोपियों की पहचान बलराम पुत्र ईष्वर सिंह निवासी शेखपुर थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा व दूसरे ईष्वर सिंह पुत्र बूटा निवासी ग्राम शेखपुर थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा के रूप में हुई पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की उधर कोतवाली प्रभारी का कहना है की कोतवाली क्षेत्र में इस प्रकार के कारोबार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।